पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस का कैंडल मार्च, सरकार की संवे/दनहीनता पर उठाए सवाल

Please Share On

Sheikhpura:-कांग्रेस नेत्री श्रीमती किरण देवी एवं जिला अध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज शेखपुरा में एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की संवेदनहीनता और लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए। श्रीमती किरण देवी ने कहा, “देश एक बार फिर आतंकी हमले से स्तब्ध है, लेकिन प्रधानमंत्री जी चुनावी मंचों पर व्यस्त हैं। विपक्ष की मांग थी कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, परंतु यह ज़िम्मेदारी गृहमंत्री को सौंप दी गई। क्या यह शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है, या एक और राजनीतिक अवसर?”



उन्होंने आगे कहा, “जब पुलवामा हमला हुआ था, तब उसका राजनीतिक लाभ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। आज फिर वैसा ही प्रयास किया जा रहा है। दो दिन पहले हमला हुआ और आज बिहार में वोट मांगे जा रहे हैं। यह सोची-समझी रणनीति है, जिससे लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है।”

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। सबने एक स्वर में मांग की कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर राजनीति न करे और आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करे

Please Share On