ड्रॉइंग काम्पिटिशन में संत मेरीस स्कूल की इशानी सिन्हा बानी सेकंड स्टेट टॉपर

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के पंचम वर्ग की छात्रा इशानी सिन्हा इंडियन टैलेंट ओलंपियाड के ड्रॉइंग काम्पिटिशन में सेकंड स्टेट टॉपर बनी है. इशानी सिन्हा के इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति केएस ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने कहा की

विद्यार्थी को अपनी योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में अवश्य भाग लेना चाहिए.इससे उनकी प्रतिभा निखरती है. इशानी सिन्हा ने बताया की मुझे इस ओलंपियाड के बारे में स्कूल से ही जानकारी मिली थी.फिर मुझे मेरी माँ ने मुझे इस फॉर्म को भरने के लिए प्रेरित किया.उसने स्कूल टीम एवं अपनी माँ को धन्यवाद देते हुए कही की यदि स्कूल इस प्रतियोगिता के लिए मुझे नहीं बताते और मेरे माँ मुझे प्रेरित नहीं करती तो शायद यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिल पाता.



निदेशिका दीप्ति के एस ने कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चों को ओलंपियाड में जरूर भाग दिलाएं. क्योंकि वर्तमान समय प्रतियोगिता का ही है. यदि आप अपने बच्चों में बचपन से ही काम्पिटिशन की भावना डेवलप करते है तो आगे इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.गौरतलब हो कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण

शिक्षा के साथ-साथ खेल और ओलंपियाड के माध्यम से भी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास लगातार होते रहता है. विद्यालय के अनगिनत छात्र अब तक विभिन्न विधाओं में जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं.

Please Share On