
Barbigha:-आंगनबाड़ी से पढ़कर लौटने के दौरान पोखर में नहाने गए एक 4 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के लोदीपुर गांव में घटित हुई. जहां आंगनबाड़ी से पढ़कर अपने अन्य दोस्तों के साथ लौट रहे 4 वर्षीय बालक आंगनबाड़ी के समीप स्थित पोखर में नहाने चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

हालांकि घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गांव के विकास रविदास के पुत्र दीवाना कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक अपने अन्य दोस्तों के साथ पढ़कर लौट रहा था.इसी दौरान पोखर में कुछ बच्चे नहाने चले गए, उन्हें देखकर दीवाना कुमार भी नहाने गया.इसी दौरान गहरे पानी में


डूबने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों के द्वारा मासूम को मृत घोषित करते ही परिजन अस्पताल में फूट-फूट कर रोने लगे. परिजनों ने बताया घर में सबसे छोटा बच्चा दीवाना कुमार था.उसकी मस्ती से पूरा घर चाहकता था. उसकी मौत की घटना ने पूरे घर में सन्नाटा प्रसार दिया.
