
Barbigha:-गुजरात में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करने वाले बरबीघा के एक मजदूर की असमायिक मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है. शनिवार को मजदूर का शव घर पहुंचते ही परिवार के साथ-साथ पूरा गांव गम में डूब गया. मृतक मजदूर की पहचान नगर क्षेत्र के बढ़नपुरा गांव निवासी अवधेश यादव के पुत्र रोहित कुमार (23बर्ष) के रूप में किया गया है. गुजरात के भचाऊ में एक ट्रक दुर्घटना में दु:खद तरीक़े से मृत्यु हो गई.वह दो बर्ष पहले रोज़गार की तलाश में गुजरात के भचाऊ शहर गया था.

वहां रहकर वह ट्रक से नमक ढोने का कार्य किया करता था.चार दिन पूर्व एक अनचाहे हादसा में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिना हैंड ब्रेक लगाए हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर ट्रक के चक्कों में हवा पानी चेक कर रहा था.उसी दौरान ट्रैक अचानक लुढ़क गया और वह उसके नीचे आ गया. इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई.शनिवार को मृतक के साथ रहने बाले सगे चाचा उसका शव लेकर घर पहुंचे.मृतक को एक छः माह का बच्चा भी है.


उधर जानकारी मिलते ही जनसुराज नेता कैप्टन मुकेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे.,परिवार को ढांढस बंधाया और सरकारी अनुदान व सहायता का भरोसा दिलाया.उन्होंने तुरंत जिला श्रम पदाधिकारी से भी संपर्क साधा.तत्परता दिखाते हुए कैप्टन मुकेश सिंह ने गुजरात के स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए.

संकट की इस घड़ी में कैप्टन मुकेश सिंह परिवार के लिए मजबूत संबल बनकर खड़े हुए. इस मौके पर कैप्टन मुकेश सिंह ने कहा कि अगर बिहार में रोजगार की व्यवस्था होती तो शायद इस तरह का परीस्थिति मजदूरों के घरों में पैदा नहीं होती.