
Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के तीन पूर्ववर्ती छात्रों ने एनडीए एवं सीडीएस में सफलता का परचम लहराया है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइनड डिफेंस सर्विसेज (सी डी एस) में वर्ष 2024 के फाइनल परीक्षा तीनों छात्र अंतिम रूप से सफल रहे है. छात्रों की सफलता पर न केवल उनका परिवार परिवार बल्कि पूरा गांव और एक्सीलेंस कॉन्वेंट विद्यालय परिवार भी

गौरवान्वित महसूस कर रहा है.विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार द्वारा बुधवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने बताया कि तीनों सफल विद्यार्थियों की प्रारंभिक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से हुई थी. यही से बच्चों ने पहले सैनिक और मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई.लगातार 7 वर्षों की कठिन परिश्रम के बाद आज सभी ने अधिकारी बनने का


सपना साकार कर लिया.वही विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनंद ने समारोह की अगुआई करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.उन्होंने बताया कि सफल छात्रों में से शेखपुरा जिला के अंबारी गांव के रहने वाले एक छात्र अभिषेक आनंद के पिता स्व० निरंजन कुमार की एक वर्ष पूर्व कैंसर जैसी घातक बीमारी से मृत्यु हो गई थी.इसके बावजूद उसने अपने हौसलों को नहीं टूटने दिया और विपरीत परिस्थितियों से लड़कर यह सफलता अर्जित करते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए भी मिशाल पेश किया है.

अभिषेक ने एनडीए में ऑल इंडिया स्तर पर 41वाँ रैंक प्राप्त किया है.वह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के लिए चूना गया है.इसी गांव के रहने बाले छात्र रोहित कुमार(पिता रवि रंजन कुमार) ने एनडीए में ऑल इंडिया स्तर पर 170वाँ रैंक हासिल किया है.वही फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायू सेना के लिए चुना गया.तीसरा कन्हैया कुमार है. वह पर दिखाकर मिर्जापुर गांव के रहने वाला है. उसके पिता पिता दिनेश मिस्त्री मैकेनिक का काम करते हैं.
उसने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा में 42वाँ रैंक हासिल कर फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायू सेना को चुना है.आगे प्राचार्य ने कहा कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल का मुख्य उद्देश्य, नन्हे–मुन्ने बच्चों को तराशना और प्रारंभिक पढ़ाई में ही कंपीटिशन का बोध कराकर बच्चों को सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, बीएचयू, वनस्थली विद्यापीठ, आर के मिशन, नेतरहाट जैसे राष्ट्र स्तरीय प्रतिष्ठित संस्थान में वर्ग 6 एवं 9 में दाखिला के लिए पूर्ण रूपेण तैयार करना है.यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बच्चों को सफलता के मुकाम को हासिल करवा रहा है.