
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 बभनबीघा मोहल्ला में मंगलवार को आपकी शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद बरबीघा के विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी और जिला योजना पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को मंच प्रदान किया गया, जहाँ उन्होंने खुले रूप से अपनी समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं साझा कीं. इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से बारी-बारी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई.इसके अलावा सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही या नही, इस बात की भी जानकारी प्राप्त की गई.


कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम वैसे क्षेत्र में आयोजित किया जा रहे जो हाल ही में नगर परिषद में शामिल हुए हैं.कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समस्याओं की पहचान करना, बल्कि नागरिकों को नीति-निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना भी है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या साफ सफाई, पेयजल इंदिरा आवास आदि को लेकर देखने को मिला. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद किरण देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव को नगर में शामिल हुए 2 साल से अधिक समय बीत चुका है.

इस दौरान उन्होंने कई सारी योजनाएं पास करने के लिए बोर्ड के बैठक में रखी.लेकिन आज तक एक भी योजना को पास करके धरातल पर उतारा नही गया है. पदाधिकारी का रवैया बताता है कि वह नगर परिषद में शामिल नए क्षेत्रों में विकास के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं.अब जब इस वर्ष चुनाव होना है तो इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके सरकार और जिला प्रशासन भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है.
हालांकि जवाब में कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही समस्याओं को चिन्हित करके उसे पर काम शुरू कर किया जाएगा. नगर परिषद क्षेत्र के समुचित विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.