मकान पर क/ब्जे को लेकर दो गु/टों में हुई जमकर मा/रपीट..दोनों तरफ से प्राथमि/की हुआ दर्ज जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में बीते रविवार की संध्या एक मकान पर कब्जे को लेकर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.एक दावेदार ने मकान में जबरन घुसने का प्रयास किया जिसको लेकर मारपीट की घटना भी हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अब बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.घटना को लेकर एक पक्ष से राजेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी के द्वारा घर में घुसकर लूटपाट, मारपीट करते हुए जबरन मकान खाली करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज करवाया है.

जबरन मकान खाली करवाने का आरोप मुंगेर जिला के फरदा गांव निवासी तथा आर्मी में कार्यरत प्रशांत कुमार, उसकी पत्नी मनीषा देवी सहित 15-20 अज्ञात लोगों पर लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोनाली कुमारी और उसका पूरा परिवार संध्या में घर में बैठा हुआ था.उसी समय कुछ लोग आए और घर का मुख्य दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. दरवाजा खोलते ही सभी लोग अंदर घुस गए और घर के अंदर रखा सामान उठाकर इधर-उधर फेंकने लगे. यही नहीं सोनाली कुमारी और उसके पिता के साथ-साथ अन्य परिवार के सदस्यों को मारपीट के जबरन घर से बाहर कर दिया गया.



उधर सूचना मिलते ही बरबीघा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ितों को पुनः घर के अंदर प्रवेश करवाया गया. दूसरी तरफ मनीषा कुमारी नामक महिला का कहना है कि उसने राजेश कुमार उर्फ चूनचून सिंह से एक वर्ष पूर्व उनका मकान जमीन सहित लाखो रुपए में खरीदा है. मकान की रजिस्ट्री से पहले ही पैसों का पूरा भुगतान किया जा चुका है. इसके बावजूद चुनचुन सिंह के द्वारा मकान खाली नहीं किया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी चुनचुन सिंह के द्वारा 20 अप्रैल को मकान खाली करने की आखिरी तारीख तय की गई थी.

लेकिन तय तारीख पर भी मकान खाली नहीं किया गया. इसी बात का पूछताछ करने के लिए मैं अपने पति प्रशांत कुमार और अन्य लोगों के साथ उनके मकान पर पहुंची थी. हम लोगों को देखते ही चुनचुन सिंह और उनका परिवार आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया.चुनचुन सिंह का कहना है कि ना पैसा वापस करेंगे और ना मकान खाली करेंगे.

उधर पूरे मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On