एक महीने के अंदर बरबीघा में चौथी मोटरसाइकिल की हुई चोरी..हाथ पर हाथ धरे हुए हैं पुलिस

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा और उसके आसपास के क्षेत्र में बढ़ती मोटरसाइकिल की चोरी की घटना ने एक बार फिर से लोगों की रात की नींद उड़ा दी है. एक महीने के अंदर ही बरबीघा में मोटर साइकिल चोरी की चौथी घटना घटित हो गई. इस बार अज्ञात चोरों ने बरबीघा नगर क्षेत्र के खलीलचक गांव में घर के आगे खड़ी एक बाइक को निशाना बनाते हुए उसे गायब कर दिया.

मामले को लेकर बरबीघा थाना में गांव के रहने वाले स्वर्गीय प्रमोद सिंह के पुत्र विभूति भूषण के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि वे अपना प्लैटिना बाइक घर के आगे खड़ी करके सो गए थे.वे बरसों से ही घर के आगे गाड़ी लगाया करते थे. शनिवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा की गाड़ी घर के आगे से गायब है.काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल सका.



थक हार कर बरबीघा थाने पहुंचा जहां जांच के नाम पर दो दिनों के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया.इससे पहले बरबीघा के भदरथी गाँव निवासी बुनेल पासवान के पुत्र ललित विजय की गाड़ी भी बरबीघा थाना गेट के सामने से चोरी करी गई थी.वही 2 अप्रैल को भी बरबीघा थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. बाइक चोरी किया घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में बीते 31 मार्च को घटित हुई थी.पीड़ित नवादा जिला के रूनीपुर गांव के रहने वाला दिनेश शर्मा का 29 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा है.

जबकि नगर क्षेत्र के ही कोयरीबीघा मोहल्ला से बीते 13 अप्रैल को भी एक बाइक की चोरी की घटना घटित हो चुकी है.हालांकि कोयरीबीघा मोहल्ला में घटित बाइक चोरी के मामले में दो दिन बाद ही एक संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला और आज तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस आज तक गोल मटोल जवाब ही देती रही है.

हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक एएसआई और एक चौकीदार को सस्पेंड भी किया गया है.बहरहाल जो भी हो बाइक चोरी की बढ़ती घटना ने जहां लोगों की रात की नींद हराम कर दी है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.

Please Share On