
शेखपुरा:-बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के प्रोग्राम में शेखपुरा के भाजपा जिला अध्यक्ष को तरजीह नहीं देना एक यूट्यूबर पत्रकार को काफी महंगा पड़ रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने इस मामले में पत्रकार को खुलेआम धमकी देते हुए दुबारा भाजपा कार्यालय घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहे हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती और उसके पति मनोज कुमार द्वारा यूट्यूबर पत्रकार चंदन कुमार को फोन पर धमकी दी गई है.बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले को लेकर पत्रकार चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इस मामले में सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. दरअसल मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जिले में आयोजित परशुराम जयंती समारोह में भाग लेने के उपरांत कार्यकर्ताओं से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे.जहां जिला अध्यक्ष के अलावा बरिष्ठ भाजपा नेता विपिन मंडल के साथ एक दर्जन से अधिक भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए कार्यालय में जमा हुए थे. पत्रकार चंदन कुमार भी उपमुख्यमंत्री का खबर का कवरेज करने के लिए कार्यालय पहुंचे हुए थे. चंदन कुमार के अनुसार उसने सिर्फ कवरेज के दौरान सिर्फ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बाईट लिया. इसी बात से जिला अध्यक्ष नाराज हो गई और कार्यालय में ही पत्रकार से तू तू मैं मैं हो गई.


उस समय अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कर दिया गया. लेकिन उसी दिन रात्रि में दस बजे पत्रकार चंदन कुमार के मोबाइल पर जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने फोन करके धमकाना शुरू कर दिया.वायरल ऑडियो के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावा उसके पति के द्वारा भी पत्रकार को देख लेने की धमकी दी गई है. इस घटना के बाद पत्रकार काफी डरा सहमा हुआ है. पत्रकार चंदन कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोन से उसने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पत्रकार ने कहां की भविष्य में अगर मेरे साथ किसी प्रकार का कोई अनहोनी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष रेशमा भारतीय और उसके प्रति मनोज कुमार जिम्मेदार होंगे. दूसरी तरफ भाजपा के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया. उनका कहना है कि कुछ लोगों को उनका कार्य शैली अच्छी नहीं लग रही है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.