मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गवय गाँव मे निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:- सदर प्रखंड के गवय गांव में नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार से कार्यक्रम शुरू हो गए.नौ दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे बुजुर्ग और ग्रामीण शामिल हुए.गाजा-बाजा और ढोल नगाड़ा के साथ निकाली गई कलश यात्रा में लोग काफी उत्साहित दिखे.

इस दौरान लोग जय माता दी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे.कलश शोभा यात्रा के साथ ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई.इस कलश शोभायात्रा में 1001 कन्या और महिलाएं शामिल हुए. यह शोभायात्रा गांव के यज्ञ स्थल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गया. इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह शामिल हुए. कलश शोभायात्रा के बाद गुरुवार से 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हो जाएगा. प्रतिष्ठान के अंतिम दिन माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.



इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन कर्ताओं ने बताया कि परा अंबा मां जगदंबा की असीम कृपा से नवनिर्मित मंदिर में परमेश्वरी मां भगवती जी की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है.इस मंदिर में मां भगवती के अलावे मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां गायत्री, अर्धनरेश्वर, राधा कृष्ण और राम दरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. बनारस से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी. इस दौरान शतचंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा.

संध्या में प्रत्येक दिन लोगों को भगवान कथा का श्रवण करने को मिलेगा. 9 में तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में काशी से चलकर यज्ञ पधारे आचार्य डॉक्टर पंकज शास्त्री की देखरेख में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.जबकि भागवत कथा कथावाचक अनुराग शास्त्री के द्वारा सुनाई जाएगी. इस दौरान गांव में मिले जैसा माहौल रहेगा. अनुष्ठान में यज्ञ, रामलीला, रासलीला और देवी कथा का आयोजन किया जा रहा है.

Please Share On