
Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस द्वारा मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना के एएसआई गौतम कुमार ने किया. मंगलवार की रात्रि की गई इस कार्रवाई में सामस खुर्द गांव निवासी अजय रविदास और सफिन्द्र रविदास को

गिरफ्तार किया गया. एएसआई गौतम कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर वर्ष 2014 में पड़ोसियों के साथ मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ था. मामले में शेखपुरा न्यायालय के द्वारा दोनों को हाजिर होने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया. नोटिस जारी करने के बाद भी दोनों न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट के द्वारा दोनों के खिलाफ


गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. कोर्ट के आदेश के अनुसार ही मंगलवार की रात्रि दोनों को छापेमारी कर घर से ही गिरफ्तार किया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.
