
Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के चौक पर स्थित एक दुकान का दिवाल तोड़कर चोरी की घटना कौ अंजाम दिया गया. चोरों ने दर्जी की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखा नगदी, ग्राहकों का शर्ट पैंट सहित कपड़ा पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना में दुकानदार को लगभग ₹30000 का नुकसान हुआ. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार सर्वा गांव निवासी महताब अंसारी के द्वारा

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है.पीड़ित ने बताया कि फरवरी माह में भी उनके दुकान में इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.पीड़ित ने कहा कि हम लोगों का परिवार बेहद गरीब है.कपड़े की सिलाई करके ही परिवार का भरण पोषण होता है.इस चोरी की घटना के बाद ग्राहकों को कर्ज लेकर कपड़े के बदले पैसे लौटाने होंगे जिसको लेकर काफी चिंता है.


पीड़ित ने बात की दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर चोरी की घटना की गई है.वही बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा की पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी.
