शेखपुरा में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, पहले दिन 491 अभ्यर्थियों ने दी दौड़ परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के आजाद मैदान चेवाड़ा में गृहरक्षकों के 192 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की विधिवत शुरुआत की गई। पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन केवल 491 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 209 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रतियोगिता के तहत दौड़ में कुल 491 अभ्यर्थियों में से 149 अभ्यर्थी सफल हुए। इनमें से 11 अभ्यर्थी हाई जम्प और चेस्ट

माप परीक्षण में असफल हो गए। अंतिम रूप से 138 अभ्यर्थियों ने शॉटपुट, लंबी कूद और ऊँची कूद में भाग लिया। ज्ञात हो कि इस बहाली प्रक्रिया के लिए कुल 9270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 7394 पुरुष और 1876 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई 2025 तक चलेगी। महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 14 और 15 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजन की



पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा ने आज स्वयं स्थल पर पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा स्थल पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इसमें पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। वहीं, अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Please Share On