हल्की बारिश के बाद बिजली की ‘आंख मिचौली’ से लोग परेशान

Please Share On

Barbigha:- शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश ने राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही बिजली की ‘आंख मिचौली’ ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे घरेलू कामकाज से लेकर ऑफिस वर्क और विद्यार्थियों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है।

“बारिश के नाम पर बिजली चली जाती है, जैसे कोई तयशुदा कार्यक्रम हो,” एक नाराज़ नागरिक ने कहा कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने या पुराने तारों की वजह से बार-बार फॉल्ट की समस्या सामने आ रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं और मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, लोगों की शिकायत है कि विभाग की ओर से न तो समय पर सूचना दी जाती है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती



है। विद्युत विभाग लगातार मेंटेनेंस के नाम पर बीच-बीच में कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित कर देती है। उसके बावजूद हल्की बारिश में बिजली कट जाने की समस्या से लोग काफी परेशान है। खबर बाहर होने के बावजूद लोगों को बारिश में साहूलियत नहीं मिल पा रही हैं।

Please Share On