
Sheikhpura:- नगर क्षेत्र के मेहुस मोड़ के समीप गुरुवार को गली ढालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों ओर से कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पक्ष से राजो यादव, उनकी पत्नी राजयति देवी, तथा पुत्र सोनू यादव, नीतीश कुमार और विजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से अरुण यादव, उनकी पत्नी शोभा देवी, पिंटू यादव, नागा कुमार उर्फ चिंटू और उनकी पत्नी जख्मी हुए हैं। घटना के संबंध में एक पक्ष का कहना है कि गली को पुराने मापीनामे के अनुसार ही ढाला जा रहा था। इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई।


वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि गली जबरन ढाली रही थी और इसमें उनके सीढ़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, जिस पर विरोध करने के दौरान झड़प हुई। फिलहाल दोनों पक्षों ने शेखपुरा टाउन थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
