सीबीएसई 10वीं और 12वीं में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन..दसवीं बोर्ड का जिला टॉपर बना आर्यन कुमार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की दसवीं और वराहवींबोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.विद्यालय का दसवीं के छात्र छात्र आर्यन कुमार 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बना है.प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय के कुल 13 बच्चों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किया है. आर्यन कुमार ने 97.2% अंक लाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रौशन किया है.जिला टॉपर आर्यन कुमार बरबीघा के पुनेसरा निवासी शिक्षक रितेश कुमार एवं शिक्षिका मौसम कुमारी के पुत्र हैं.आर्यन नर्सरी वर्ग से ही डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है.

आर्यन आईआईटीयन बनना चाहता है.साथ ही, लक्ष्मी कुमारी (94.4%), मो ज़ीशान अख्तर (93.6.4%), केशव कुमार (93.6%), कृति कुमारी (92.6%), मोहित राज (91.6%), ईशानवी सुमन (91.6%), तनु प्रिया (91.4%), अंकित कुमार (90.6%), पीयूष कुमार (90.4%), राज कमल कुमार (90.0%), सिमरन कुमारी (90.0%), आर्यन कुमार (90.0%) के रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहे.बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने खुशी व्यक्त किया है एवं बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है.



12वीं में भी विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया जिसमें बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे उत्तीर्ण घोषित हुए.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि कुल बीस बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें एक छात्र अनुपस्थित रहा और अन्य सभी उत्तीर्ण हुए हैं. कॉमर्स संकाय में माही कुमारी 89 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रही जबकि सोमिल और अदिति श्री ने 87 – 87 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर में शामिल रही. इसके अतिरिक्त प्रज्ञा सेठ (87.6 प्रतिशत), ऋषुराज भारती (82.0 प्रतिशत) एवं शंकर माधव (82.0 प्रतिशत) के रिजल्ट भी उल्लेखनीय रहे.

Please Share On