नल पर पानी भरने के दौरान द/बंगों ने बुजुर्ग को पी/टा.. कई लोग गं/भीर रूप से घा/यल

Please Share On

Barbigha:-जिले मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सिण्डाय गांव में गुरुवार को पारिवारिक रंजिश में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं मौके पर मौजूद बुजुर्ग के पोते की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की गई.बीच बचाव करने आए बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.हालांकि थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामले को शांत करवाया गया.

लेकिन तब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. घटना सुबह करीब 10 बजे घटित हुई. मामले को लेकर पीड़ित सूरज पासवान ने मिशन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे अपने घर के बाहर नल पर नहा रहे थे. तभी गांव के ही आठ लोगों ने मिलकर उन पर अचानक हमला बोल दिया.सूरजू पासवान ने बताया कि गांव के ही मंटू पासवान, बुन्देल पासवान, सौरभ कुमार सहित 8 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.



यही नहीं घर में मौजूद पोते रवि कुमार का गला दबाकर करने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गया. घटना के दौरान शोर सुनकर उनका भतीजा नीतिश कुमार बचाव में आया तो उस पर भी रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया.पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि हमलावर घर में रखे बक्से से पुराने जेवर, चांदी की पायल और करीब 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

पीड़ित ने बताया कि घटना से दो दिन पहले, 13 मई को भी फोन पर धमकी मिली थी, जिसकी सूचना थाना को दी गई थी.थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On