दुकानदार की दा/दागिरी.. ग्राहक को बेचा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक विरोध करने पर कहा क्या उ/खाड़ लोगे

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र के तीन मुहानी मोड स्थित एक थोक किराना दुकान में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक ग्राहक ने दुकानदार पर पाँच महीने पहले एक्सपायर हो चुकी कोलड्रिंक देने का आरोप लगाया. मामला बढ़ते ही दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दुकानदार तथा ग्राहक के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राहक कटरा चौक निवासी विशाल कुमार ने बताया कि कोलड्रिंक खरीदने के कुछ ही समय बाद उसकी एक्सपायरी तिथि पर ध्यान दिया। जब उन्होंने वापस जाकर दुकानदार से शिकायत की, तो पहले तो दुकानदार ने गलती मानने से इनकार कर दिया। लेकिन जब ग्राहक ने कोलड्रिंक की बोतल पर एक्सपायरी तिथि दिखाइ तो मामला मामला गर्मा गया.



ग्राहक का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान को खतरा हो सकता है और संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदारों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. हालांकि ग्राहक ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. उसने कहा है कि मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाएंगे ताकि दुकानदार को सबक सिखाया जा सके.

Please Share On