
Sheikhpura:-शादी समारोह में जा रहे युवक से हथियार के बल पर लूट की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में शेखपुरा एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए मोबाइल, नकदी और सोने का लॉकेट बरामद किया है।

घटना 14 मई की रात लगभग 10:30 बजे की है, जब लखीसराय जिले के अम्हरा थाना क्षेत्र के कछीयाना गांव निवासी विक्रम कुमार अपने दो साथियों के साथ सिरारी थाना क्षेत्र के माहसार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तिलोखर गांव के पास सोमापुल के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तीनों को घेर लिया और मारपीट करते हुए उनके पास से तीन मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट और करीब 90 हजार रुपए लूट लिए।


घटना की सूचना मिलते ही शेखपुरा पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय दास के साथ पुलिस अधिकारी मुरारी कुमार, मनोज कुमार और डीआईयू की टीम शामिल थी। तकनीकी जांच और सतत छापेमारी के बाद 18 मई को पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली।

पुलिस ने लखीसराय जिले के मोरमा गांव से भाषो राम और संजय राम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मोबाइल फोन, कुछ नकदी और लूट का लॉकेट बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, संजय राम के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था।
एसडीपीओ ने कहा कि इस सफलता का श्रेय पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान को जाता है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।