तीणमुहानी मोड़ पर हाईवा की टक्कर से घा/यल हुए युवक की पटना में इलाज के क्रम में मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:- नगर थाना क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ के समीप रविवार 19 मई की संध्या करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से 27 वर्षीय युवक सुलभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।

इलाज के क्रम में NMCH, पटना में उसकी मौत हो गई।मृतक सुलभ कुमार नगर थाना क्षेत्र के महारानी स्थान बंगाली पर मोहल्ले के निवासी थे। वे एयरटेल ऑफिस में कार्यरत थे। अविवाहित सुलभ चार भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे। परिवार के अनुसार, सबसे छोटे भाई की भी पहले ही मृत्यु हो चुकी है।



घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Please Share On