खाली घर को चो/रों ने बनाया नि/शाना लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के डगरपर मोहल्ला में एक खाली घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर में रखा कीमती सामान और नगदी के साथ-साथ लगभग ₹500000 से अधिक की मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

चोरी की यह घटना मोहल्ले के रहने वाले केदार प्रसाद बरनवाल के घर में घटी है. पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. मंगलवार की सुबह जब घर पर लौटे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. घर के अंदर रखा अलमीरा,पेटी और बॉक्स को तोड़कर भयंकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि घर में रखा कीमती सामान, बर्तन, कपड़ा, नगदी सहित लाखों के मूल्य के जेवरात



की चोरी कर ली गई है. तुरंत इस मामले को लेकर मिशन थाना पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पाते ही पुलिस ने घर पर पहुंचकर मामले का जांच पड़ताल किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित के घर के पीछे एक खाली पड़े जमीन पर रात दिन आसामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है. अंदेशा लगाया जा रहा कि आसामाजिक तत्वों के द्वारा ही चोरी की घटना कौ अंजाम दिया गया होगा.

थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है.पीड़ित के द्वारा इस संबंध में एक लिखित आवेदन दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का काम करेगी.

Please Share On