
Sheikhpura:- सदर प्रखंड के अबगिल गांव के वार्ड संख्या 8 में पिछले 10 दिनों से जल आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांव के रंजीत कुमार हरित्र, दयानंद सिंह, रामानंदन सिंह, पिंटू कुमार, नवलेश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, रमाशंकर और अमित समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर

प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति यह हो गई है कि लोगों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं है।करीब ढाई घंटे तक चले सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। थानाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। प्रशासन ने शीघ्र पानी


आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो अगली बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
