सड़क दु/र्घटना में भाजपा नेता व पत्रकार हुए घा/यल.. डॉक्टर ऋषभ ने किया मानवीय पहल

Please Share On

Barbigha:-एक अनचाहे सड़क दुर्घटना में बरबीघा के एक भाजपा नेता और डिजिटल मीडिया के पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना शुक्रवार की संध्या बरबीघा से राजगीर जाने के क्रम में घटित हुई है.जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही बुलेट बाइक पर सवार होकर रिंग सेरेमनी समारोह में शामिल होने राजगीर जा रहे थे.राजगीर पहुंचने से ठीक पहले बाइक चला रहे पत्रकार दीपक कुमार ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे जा गिरी.

इस घटना में पत्रकार दीपक कुमार के अलावा भाजपा नेता तथा सर्वा गांव निवासी महेश सिंह घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों की सहायता से दोनों को पुनः रेफरल अस्पताल बरबीघा में लाकर भर्ती कराया गया. घटना में दीपक कुमार के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है.वही महेश सिंह को दाहिने पैर में काफी चोट आई है.



इस घटना में एक मानवीय पहल भी देखने को मिला. दरअसल क्षेत्रीय भ्रमण पर पहुंचे आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार सूचना मिलते ही दोनों घायलों का इलाज करने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंच गए. डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि घटना में महेश सिंह के दाहिने पैर की एक उंगली काटने के कगार पर पहुंच गई थी.लेकिन सीमित व्यवस्था में ही डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा अस्पताल में माइक्रो सर्जरी करके उनके पैर की उंगली को बचा लिया गया.

डॉक्टर ऋषभ कुमार करीब 1 घंटे तक अस्पताल में रह कर दोनों घायलों का इलाज करते रहे.डॉक्टर ऋषभ कुमार के इस मानवीय पल के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी खूब प्रशंशा भी किया.

Please Share On