
Barbigha:-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव में दो लाभार्थियों को बीमा दावा राशि के रूप में ₹2,00,000 का चेक प्रदान किया गया. यह राशि गांव की स्थानीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक अभिनय दीप द्वारा लाभार्थियों को प्रदान किया गया.इस अवसर पर शाखा की प्रबंधक ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य आम

नागरिकों, विशेषकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन बीमा का कवच प्रदान करना है.इस योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष की आयु के कोई भी नागरिक वार्षिक ₹436 के प्रीमियम पर ₹2 लाख का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके शाखा के दो खाताधारी गीता देवी और पिंकू पासवान की आकस्मिक मौत हो गई. गीता देवी बरबीघा प्रखंड के सामस और पिंकू पासवान रमजानपुर गांव के निवासी थे.


दोनों खाता धारकों के खाते पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चालू था. दोनों की मृत्यु के पश्चात दावा के आधार पर गीता देवी के पति बाजो पासवान और स्वर्गीय पिंकू पासवान के भाई दीपक पासवान को दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.बाजो पासवान और दीपक पासवान खाता में नॉमिनी के रूप में रजिस्टर्ड थे.शाखा प्रबंधक ने कहा कि “यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो अचानक किसी प्रियजन को खोने के बाद आर्थिक संकट में घिर जाते हैं.हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इस योजना से जुड़ें और इसका लाभ

उठाएं.इस मौके पर गांव के सरपंच, बैंक कर्मी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और लाभार्थी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.लाभार्थियों ने सरकार और बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें आर्थिक रूप से सहारा मिला है.