
Barbigha:-कई जिलों में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुके एक सरगना को आखिरकार बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.गिरफ्तार बाइक चोर के खिलाफ बरबीघा थाना में भी एक मुकदमा दर्ज था.गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय बच्चू सिंह के पुत्र मंटू सिंह के रूप में किया गया है.जानकारी के मुताबिक बीते 13 अप्रैल बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला से राकेश पासवान नामक युवक की बाइक की चोरी की गई थी. मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाया गया था.

मामले को गंभीरता से लेते हुए बरबीघा के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने तेजी से अनुसंधान शुरू किया.स्थानीय सीसीटीवी फुटेज और अनुसंधान के क्रम में बाइक चोर की पहचान मंटू सिंह के रूप में की गई. बाइक चोरी की घटना के 3 दिन के बाद यानी 16 अप्रैल को ही मंटू सिंह को हिरासत में लिया गया. थाने में उस समय भी मंटू सिंह ने बाइक चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूली थी. हालांकि उस समय थाने से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था.इस मामले में थाना अध्यक्ष गौरव कुमार के अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक ने एक चौकीदार और एक एएसआई को सस्पेंड भी किया गया था.


केस के अनुसंधान कर्ता सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि थाने से फरार होने वाले बाइक चोर मंटू सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले एक महीने से लगातार जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को सुबह मंटू सिंह को नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि मंटू सिंह के ऊपर नवादा जमुई सहित अन्य जिलों में भी बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वह बाइक चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. बरबीघा में गिरफ्तार होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी मंटू सिंह को जेल भेज दिया गया है.

पहली बार पकड़े जाने पर बाइक चोर मंटू सिंह ने बरबीघा थाना में चौंकाने वाला खुलासा किया था. उसने पुलिस को बताया था की चोरी की गई बाइक को मात्र ₹4000 में बेच दी जाती है.यह डील बिहार शरीफ में एक खास जगह पर किया जाता है. उसने पुलिस को बताया था कि बिहार शरीफ में बाइक चोर गिरोह के बड़े सदस्य इकट्ठा होते हैं. फिर क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाइकिल को फिटनेस के आधार पर रेट तय करके छोटे चोरों को भुगतान किया जाता है.
हालांकि बिहार शरीफ से चोरी की बाइक लेकर गिरोह के सदस्य कहां जाते हैं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.हालांकि सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रयास कर रही है.गौरतलब ही की बरबीघा नगर क्षेत्र में ही पिछले महीने चार मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हुई थी.