शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम नवादा रवाना, आचार्य गोपालजी ने दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैंडबॉल के बालक वर्ग की टीम को गुरुवार की सुबह गया हावड़ा एक्सप्रेस से नवादा के लिए रवाना किया गया. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार  इत्यादि उपस्थित थे. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में भाग लेने के लिए तीन अलग-अलग टीम को भेजा गया है. टीम के साथ प्रिंस कुमार, मितेश कुमार एवं प्रिंस कुमार को कोच के रूप में भेजा गया है. जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार ने उम्मीद जताया है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतने में कामयाब रहेगी.



हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया की 24 मई से 27 मई यह प्रतियोगिता चलेगा. जिले में खेल मैदान और संसाधनों की कमी के बावजूद भी बच्चे बहुत ही लगन से अभ्यास कर पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए गए हैं. बच्चों के प्रशिक्षण में नेशनल रेफरी बबलू कुमार संयुक्त सचिव यशपाल जी स्टेट रेफरी मुकेश कुमार झा एवं विकास कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सासाराम में बालिकाओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया परंतु वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन उम्मीद है बालक वर्ग की टीम पदक लेकर जरूर लौटेगी.

टीम इस प्रकार है :-

अंडर-19 बालिका वर्ग
कप्तान सत्यम कुमार, सुकुमार आनंद शंकर,सोनू कुमार, शंकर सुमन, सूरज कुमार, रोहित कुमार,प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, अरुण कुमार,राज कुमार, करण कुमार

टीम कोच – प्रियांशु कुमार

अंडर-17 बालिका वर्ग
कप्तान नितीश कुमार शुभम कुमार निखिल कुमार बजरंगी कुमार गौरव कुमार झा शिवम कुमार सौरभ कुमार झा रितिक रोशन सुप्रीत कुमार शांतनु राज धर्मवीर कुमार राजल कुमार

टीम कोच – मितेश कुमार
अंडर-14 वर्ग

 

कप्तान अजय कुमार मोहन कुमार वीर चंद्र राय कुणाल कुमार सुंदरम कुमार शुभम कुमार सुधांशु कुमार दीपक कुमार विशाल कुमार सन्नी कुमार सैनी राज अध्यन राज

 

टीम कोच :-  प्रिश कुमार

Please Share On