Sheikhpura: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शेखपुरा सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी रोग से बचाव के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए धर्मगुरुओं से भी संपर्क किया जा रहा है.
पूरे देश में रिकवरी रेट 15% होना चाहिए परंतु अभी 3% ही है. 2022 में अभी तक 78 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं. शेखपुरा का रिकवरी रेट 50% है. प्रधानमंत्री मोदी का थीम 2030 तक पूरे देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का रखा गया है. इसके लिए लगातार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत टीबी मरीज इलाज के दौरान प्रति माह ₹500 सहायता राशि दी जा रही है. 6 महीने लगातार दवा खाने से टीबी रोग से व्यक्ति ठीक हो सकता है. टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है इसी के जागरूकता के लिए कार्यक्रम में टीबी से बचाव और उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई.