Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा किए जा रहे सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन एक भी लोग नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंचे. बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड तथा फुटकर व्यापारियों के बंदोबस्ती लेने के लिए एक भी आदमी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
अधिकारी दिनभर ऑफिस में बैठकर बोली लगाने के लिए घोषणा करते रहे लेकिन लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि अभी 26 मार्च तक बंदोबस्ती का कार्यक्रम चलेगा.
इच्छुक लोग शेष बचे सैरातो कि बंदे बस्ती में बोली लगाने के लिए सुबह 11:00 कार्यालय आकर डाक में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब हो कि बरबीघा मुख्य बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹4657500, गौशाला बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹572700 जबकि फुटकर व्यापारियों की न्यूनतम राशि ₹2334450 रखा गया है. बोली में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों को इसका 29% अग्रधन राशि जमा करना होगा.