*साजो सामान देकर बेटियों को किया गया विदा..लड़कियों को सिलाई,ब्यूटीशियन सहित अन्य प्रकार का मुफ्त प्रशिक्षण भी दे रहा संस्था*

Please Share On

Barbigha:/बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में संचालित शशि जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक साल गरीब बेटियों के निशुल्क शादी करवाई जा रही है.शुक्रवार को भी पूर्व में शादी करवाई गई बेटियों को साजो सामान देकर विदा किया गया. इस संबंध में संस्था के सचिव शशि कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 21-22 में कुल 27 निर्धन परिवार के बेटियों की शादी करवाई.इस दौरान सैकड़ों लड़कियों को सिलाई,बुनाई, ब्यूटीशियन सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण देकर सबल बनाने का प्रयास किया गया.अगले वित्तीय वर्ष में डेढ़ सौ से अधिक निर्धन परिवार के बेटीयो को

शादी करवाने का लक्ष्य रखा गया है.शुक्रवार को समारोह आयोजित करके विवाहित बेटियों को समान देकर ससुराल के लिए विदा किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा पशुपालन विभाग के वरिष्ठ डॉ मनजीत कुमार शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति बेटियों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इन दो कुप्रथाओं की वजह से ही बेटियों पर समाज में सर्वाधिक अत्याचार होता है. विवाहित बेटियों से उन्होंने ससुराल में भी इस कुप्रथा के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दर्जनों लड़कियों को सिलाई का सर्टिफिकेट भी दिया गया. गौरतलब हो कि संस्था द्वारा समाज में निर्धन परिवार की लड़कियों का चयन किया जाता है. उसके बाद उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी संस्था द्वारा उठाई जाती है. इससे समाज में बेटियों को बोझ समझने वाले निर्धन परिवार के लोगों को काफी हद तक मदद मिल जाता है



Please Share On