Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के ग्राम केवटी में बीज ग्राम योजना के तहत सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद दास, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, प्रियंका भारती किसान सलाहकार महेश मल्लिक, कांति भूषण, सुनील कुमार, उदय कुमार सिंह, संगीता, रंजीत, उप मुखिया अवधेश कुमार, आत्मा अध्यक्ष श्रवण यादव, किसान दिनेश प्रसाद, दीपक ,अंजनिभूषण, रविद्र, लालन, अन्य लगभग 150 किसान ने भाग लिया.
उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक प्रशांत के द्वारा फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीड़ो से बचाव के लिए उत्तम किस्म के कीटनाशी के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इसके अलावा मिट्टी जांच,बीज की बुवाई से पूर्व उचित देखभाल, जैविक खाद का प्रयोग, सहित अन्य प्रकार के कृषि उपयोगी बातों को प्रशिक्षण शिविर में बताया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि किसानों को समय-समय पर अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाते रहना चाहिए. समय से मिट्टी जांच करने से पता चलता की मेरे मिट्टी की गुणवता क्या है?उसी अनुसार खाद का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया.
कृषि समन्वयक प्रियंका भारती द्वारा किसानों के बीच गरमा मौसम में मूंग की बुआई के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि गरमा मूंग के बीजों की फुफुंदनाशी दवा और उचित रायजोबियम से उपचारित करके बाद ही बुआई करे. फलिछेदक के नियत्रंण हेतु कीटनाशक का प्रयोग करके फसलों की सुरक्षा की जा सकती है. इसके अलावा गरमा धान की बुआई के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. उन्होंने बताया कि गरमा धान के लगाने से पहले उसके बीजों को राजीव कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत,डब्लू पी 1.5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करे. वही मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर किसान वैज्ञानिक और जैविक विधि से खेती करें तो न्यूनतम लागत पर अधिकतम उत्पादन करके अपनी आर्थिक हालात को सुधार सकते हैं.