Sheikhpura Live की खबर का असर, नसरतपुर में पानी के लिए अब लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा लाइव में नल जल योजना से संबंधित खबर चलने के बाद उसका असर एक बार फिर से देखने को मिला. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कई दिनों से जले हुए मोटर को ठेकेदार द्वारा बदलवा कर फिर से सेवा बहाल करवाई.

दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र का वार्ड नंबर 26 नसरतपुर गांव में नल जल योजना का मोटर जला हुआ होने के कारण शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीण रितेश कुमार, सीताराम मिस्त्री, राजो राम, सुनीता देवी, सहित अन्य लोगों ने बताया की इस गांव में जल मीनार का मोटर जलने से पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था.



शिकायत के बावजूद पीएचईडी के अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ स्थानीय ठेकेदार बेपरवाह बने हुए थे. इस समस्या को शेखपुरा लाइव ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के द्वारा दो दिनों के भीतर जले हुए मोटर को बनवा दिया गया. मोटर बनने के बाद एक बार फिर से गांव वालों को नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो गया. पुनः नल जल योजना शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई.

गौरतलब हो कि सरकार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट चला रही है. ताकि सभी को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके. लेकिन इस योजना के शुरू होने के बाद उचित रखरखाव व देखभाल नहीं होने के कारण समय से पहले अधिकांश जगह दम तोड़ती नजर आ रही है. खासकर शिकायतों के बावजूद समस्याओं का निपटारा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Please Share On