*एमएलसी उम्मीदवार के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया बैठक..मुख्य अतिथि के रूप में नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:-भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के बरबीघा स्थित महिंद्रा शोरूम में जदयू के एमएलसी उम्मीदवार के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह शामिल हुए. मंच संचालन का काम खुद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने किया. मुख्य अतिथियों सहित विभिन्न पंचायतों से पहुंचे मुखिया और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत संजीत प्रभाकर के द्वारा किया गया.बैठक में एक सुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने

जदयू के एमएलसी उम्मीदवार संजय प्रसाद सिंह के समर्थन में वोट दिलवाने का वादा किया.बैठक को संबोधित करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार की साफ-सुथरी छवि और विकास के कार्यों से प्रभावित होकर जनप्रतिनिधि हमारे एमएलसी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. मुंगेर विधान परिषद क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार के सभी एमएलसी सीट पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों का जीत का दावा भी किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी नगर चुनाव में भी एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को जिताने का काम किया जाएगा.समारोह को संबोधित करते हुए खुद प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर पूरा भरोसा है. वे नकारात्मक छवि वाले प्रत्याशियों को वोट ना देकर इंडिया के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाने का काम करेंगे. उन्होंने प्रत्याशियों से उनके हर सुख दुख में साथ निभाने का भी वादा किया.वही सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पुराने ऑडियो को फर्जी तरीके से प्रचारित करके प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया जा रहा है.जिसे जनप्रतिनिधि कभी सफल होने नहीं देंगे. जनप्रतिनिधि भी सुशासन की सरकार और सबका साथ सबका विकास चाहती है. इस मौके पर सभा को जदयू नेता साकेत बिहारी समारोह की अध्यक्षता कर रहे मेहूस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह, शेखोपुर सराय प्रखंड के प्रमुख पति रिहाई पासवान शेखपुरा पूर्वी से जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह,सर्वा पंचायत के मुखिया पति विनोद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर हीरालाल सिंह, अविनाश कुमार चिंटू सिंह, आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह, अजीत कुमार छोटू, संतोष कुमार पिंटू पासवान जिला परिषद अध्यक्षा पति संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.



Please Share On