Barbigha: बरबीघा नगर क्षेत्र की सीमा पर हरगावां मोड़ पर रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे त्रिशूलधारी सिंह एवं नगर परिषद के निवर्तमान सभापति रौशन कुमार के द्वारा आयोजित इस सभा की अध्यक्षता कांग्रेशि नेता गोवर्धन सिंह नें की.समारोह में बरबीघा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों के साथ साथ क्षेत्र के सभी 10
पंचायतों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता का जुटान हुआ. आगत अतिथियों को आयोजक त्रिशूल धारी सिंह, राजीव कुमार, एवम् रौशन कुमार के द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया.इस दौरान कलाकार एवं संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी की टीम ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक गणनायक मिश्र ने किया.इस मौके पर रौशन कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बरबीघा की समस्त जनता मेरे अपने परिवार के सदस्य की तरह हैं.कई सालों से यहां के लोग हमें सहयोग देते आये हैं.इसीलिए इनका सम्मान करना हमारा दायित्व और फ़र्ज़ बनता है.वही त्रिशूल धारी सिंह ने कहा कि चुनाव की तैयारी वे लोग करते हैं जो 5 साल में एक बार जनता के बीच जाते हैं. हम तो हर रोज जनता के बीच आम आदमी की तरह ही रहते हैं.उन्होंने शांति के साथ बरबीघा का विकास चाहने वाले बरबीघा के नागरिकों को बुद्धिमान और समझदार बताते हुए, उनसे सहयोग की अपील की. बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बरबीघा के सभी वार्डों के अलावे आस-पास के गांवों के कई सम्मानित व्यक्ति भी शामिल हुए.सभी ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.सभा को जय शंकर भदानी, श्रवण छापड़िया, अधिवक्ता विपिन सिंह , नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विपिन चौधरी एवं चमरू पासवान , सामस खुर्द के पूर्व मुखिया शैलेंद्र रविदास, पिंजड़ी के पूर्व मुखिया पवन किशोर, सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद अजीत कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया.