चुनाव से पहले पुआ पकवान खिलाकर कार्यकर्ताओं को किया जा रहा मजबूत, बीजेपी के नेताजी दोनों गुट में उड़ा रहे मौज

Please Share On

Sheikhpura: नगर निगम समेत शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार में नेताजी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी चुनाव की तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार है लेकिन कही कोई चूक ना रह जाए इसके लिए अभी से कार्यकताओं को काफी मजबूत किया जा रहा है. आलम ये है कि तारीख का ठिकाना नहीं लेकिन गमछी देकर अभी से पगड़ी बांधकर मुस्तैद रहने के लिए कहा जा रहा है. तन से लेकर मन तक, धन से लेकर पोरे पोरे बदन तक मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा घी में पुआ पकवान तला भी जा रहा है और खिलाया भी जा रहा है. जिनको टंगरी और मटन कस्सा में दिलचस्पी है उनके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन सबके के बीच बरबीघा में वैसे नेताजी की कहानी की खूब चर्चा हो रही है जो सभी गुट में जाकर पुआं पकवान का लुत्फ ले रहे हैं. वैसे ये नेताजी कोई छोटे मोटे नेताजी नहीं हैं बल्कि जिला बीजेपी के बड़का नेता है. हालांकि कुछ दिन पहले बीजेपी के ही एक नेताजी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जिले की बीजेपी पार्टी के नेता क्यों कन्फयूज है जो चुनाव से पहले राजनीतिक विरोधी के मंच पर जाकर गमछी बांध रहे हैं.



आपको बता दें कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के फिराक में जनता सोचने को मजबूर है कि काम कहीं हुआ नहीं ऐसे में कार्यकर्ताओं को दाना पानी देकर कहीं फिर से खेला तो नहीं कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक अप्रैल या मई महीने तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी लेकिन निर्वाचन आयोग के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव कराए जाने की राह में कई रुकावटें हैं.

Please Share On