बरबीघा में हो जाता बड़का कांड, लूट के इरादे से बैंक आए थे लुटेरे, ऐन मौके पर मैनेजर ने किया तगड़ा काम

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सहारा इंडिया बैंक के ठीक पास में स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बैंक के मुख्य दरवाजे पर एक सिक्योरिटी गार्ड को स्कैनर मशीन के साथ तैनात किया गया है. बैंक परिसर के अंदर भी सुरक्षा व्यवस्था के घेरा को मजबूत कर दिया गया है.

आने जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच पड़ताल करने के बाद बैंक परिसर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. घटना के बाद बरबीघा के अन्य बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बढ़ा दिया गया है. सोमवार को दोपहर में चार हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. लेकिन बैंक मैनेजर की सतर्कता और साहस की वजह से बैंक लूटते लूटते बच गया.



किसी अनहोनी का अंदाजा होते ही बैंक के मैनेजर ने तुरंत अलार्म बजा दिया था इसके बाद हड़बड़ी में सभी बदमाश आनन-फानन में वहां दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे. मामले को लेकर प्रबंधक पप्पू कुमार ने बताया कि सभी हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे थे. बदमाशों द्वारा पहले गोल्ड लोन लेने की बात बताई गई. बाद में एक कर्मचारी जो उनके आने के बाद बाहर गए थे उन्हें बुलाने के लिए कहा. स्थिति को भांपते हुए मैनेजर ने तुरंत लाकर रूम में पहुंचकर उसे अंदर से लॉक कर दिया था. जैसे ही बाहर गया कर्मचारी बैंक के अंदर प्रवेश किया सभी अपराधियों ने हथियार लहराते हुए लॉकर रूम को तोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन अलार्म बजा देने के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया और वे भागने पर मजबूर हो गए. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस कप्तान से इस मामले पर बातचीत करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि इस तरह के घटना के बाद से अन्य बैंक कर्मियों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.

Please Share On