Sheikhpura: पिता की बरसी पर पुत्रों ने अनोखी पहल करते हुए भोज का आयोजन ना करके गांव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और मुफ्त में दवाई प्राप्त की.
जिले के ढेउसा बीघा गांव में शिक्षानिर्वित शिक्षक स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बड़े पुत्र सत्य प्रकाश नारायण बताया कि उनके परिवार वालों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि पिता की पुण्यतिथि के मौके पर भोज का आयोजन ना करके स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ढ़ेउसा, ढ़ेउसा डीह, लोदीपुर एवं आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे जहां मुफ्त में वजन, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, आंख, दांत एवं पेट संबंधित समस्याओं का मुफ्त में जांच कराया और साथ ही मुफ्त में दवा भी लिया. इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह ने स्वर्गीय नवल किशोर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस तरीके के कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. इस मौके पर उनके पुत्र ज्ञान प्रकाश नारायण, पिंटू कुमार और पत्नी सुषमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.