नहीं रहे मोहब्बतपुर के चंदेश्वर बाबू, किसानी करके बेटे को बनाया जज, निधन के बाद गांव में मातम

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव के रहने वाले चंदेश्वर बाबू का निधन हो गया. किसान होते हुए भी जिस तरीके से उन्होंने अपने बेटे की परवरिश की जिसकी मिसाल आज भी गांव में दी जाती है. उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया.

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता देवाश्रेय प्रसाद सिंह ने बताया कि चंदेश्वर प्रसाद सिंह के 4 पुत्र हैं और चारों सरकारी दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं.  उन्होंने बताया कि शंभू सिंह, संजय प्रिय सिंह और शंकर प्रिय सिंह, मृतुंजय सिंह इन चारों पुत्रों का लालन पालन पढ़ाई लिखाई में उनके द्वारा कभी भी कोताही नहीं बरता गया और आज वो तीनों पुत्र पिता के पुण्य प्रताप से अच्छे पोस्ट को पाकर एडीएएम ,न्यायधीश और वकील जैसे पदों पर वर्तमान समय में कार्यरत हैं.



बुधवार के दिन चंदेश्वर प्रसाद सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि चंदेश्वर प्रसाद सिंह निधन पैतृक स्थान में हीं हुआ जिसकी सूचना उनके बेटों को दिया गया और वह आनन-फानन में अपने पैतृक स्थान आकर अपने पिता को पुत्र होने का फर्ज अदा किया है. इस बाबत मोहब्बत पुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी सहित सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवाश्रय प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद होकर ईश्वर से दिवयांग आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है.

Please Share On