सरकारी स्कूल में खैनी खाते पकड़े गए मास्टर साहेब, तो हो जाएंगे सस्पेंड

Please Share On

Desk: बिहार सरकार ने खैनी खाने को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकारी स्कूल में यदि कोई टीचर खैनी खाते पकड़े गए तो उनको तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा. नशा मुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग खैनी खाने वाले शिक्षकों पर रोक लगाने वाली है.

दरअसल, सरकार को शिकायत मिली थी सूबे के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के दौरान बड़े ही आराम से खैनी बनाकर खाते हैं. खैनी खाने के बाद ही बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू होता है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने कठोर फैसला लिया है. ऐसा करने वाले शिक्षकों ने तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा.



इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही चुनौटी और खैनी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब क्लास रूम या स्कूल कैंपस में खैनी रगड़ने वाले गुरुजी पर प्रशासन की नजर रहेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग सभी जिलों के डीएम, एसपी और डीईओ को जल्द निर्देश जारी करने वाला है. ऐसे शिक्षकों को पकड़ने के लिए शिक्षा विभाग स्थानीय पुलिस की मदद लेगा और सूचना मिलने पर स्कूलों में छापेमारी की जाएगी. इससे पहले विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि बच्चों को तंबाकू का नुकसान भी समझाया जा सके. आदेश जारी होते ही जिले के डीईओ, डीपीओ से लेकर पुलिस अधिकारी कभी भी स्कूलों में छापेमारी कर सकते हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. खैनी खाते या रखते पकड़े जाने पर शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On