Sheikhpura: गुरुवार को बिहार बोर्ड के दौरान मैट्रिक का परीक्षा फल जारी करते ही छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. बेहतर रिजल्ट लेकर जहां कुछ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं कुछ को इस बार भी निराशा हाथ लगी. इसी बीच बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त सारे मिथक को तोड़ते हुए एक व्यक्ति ने जिला टॉपर करके सभी को चौंका दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला निवासी महेश छापड़िया की छोटी बेटी प्रिया कुमारी ने 477 अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. हालांकि अरियरी प्रखंड के हाई स्कूल बरसा के गुड्डू कुमार नामक छात्र ने भी 477 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.
दोनों छात्र और छात्रा पूरे बिहार में महज एक अंकों से टॉप टेन में शामिल होने से चूक गए. प्रिया कुमारी बरबीघा के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर की छात्रा रही है. खुशी व्यक्त करते हुए कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि प्रिया कुमारी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थी. प्रिया कुमारी ने डिस्टिक टॉपर बनके ना केवल कोचिंग का बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है. प्रिया कुमारी ने मीडिया कर्मियों को बताया वह भविष्य में कंपनी सेक्रेट्री (कारपोरेट जगत से संबंधित) बनना चाहती है. डिस्टिक टॉपर बनने के बाद कोचिंग के संचालक मोहन कुमार तथा उसके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.
पिता ने बताया कि उसे मात्र दो पुत्रियां है. पुत्र की लालसा छोड़ो उन्होंने अपनी बेटियों को ही पढ़ाने की ठानी थी. बेटियों ने भी पिता के मान में कोई कमी नहीं रहने दिया और डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनके बता दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. बताते चलें कि ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने 400 से अधिक नंबर प्राप्त करके एक बार फिर से कोचिंग को गौरवान्वित कर दिया है.