शेखपुरा के इस गांव में 24X7 मिल रहा है शराब, अस्पताल में बैठकर पियाक ने खोला राज

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि जो शराब पीते हैं वो महापापी है. लेकिन बिहार के शराब तस्कर और शराबी सुनने को तैयार नहीं है. आए दिन कहीं ना कहीं से शराब पीने का जुगाड़ कर रहे हैं और पकड़े जाने पर अनाप शनाप बोल रहे हैं.

ताजा मामला शेखोपुरसराय थाना इलाके के अंबारी गांव से जुड़ा है. यहां एक शराबी को पुलिस ने पकड़ा और उसको ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट करवाने के लिए बरबीघा थाना लाया गया. यहां पर शख्स की जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. अरविंद राम नाम के शख्स से जब पत्रकार ने पूछा की आपने शराब का सेवन कहां किया है तो उसने खुलकर कहा कि गांव में पीते है.



शराबी ने बातचीत के दौरान पहले तो शांत रहकर बात की फिर गुस्से से तमतमा कर कहा कि आप भी कमाल करते हैं. आपको पता नहीं है गांव में सुबह शाम दारू मिल रहा है. गांव के ही लोगों का नाम लेते हुए कहा कि 50 रूपए में 1 ग्लास दारू मिलता है. जब आपको पीना है आइए. हालांकि शराबी ने सीएम नीतीश को लेकर भी बहुत अपशब्द कहा और कहा कि सीएम नीतीश के कारण दारू महंगा है. वहीं पीएम मोदी की शराबी ने खूब तारीफ की और कहा वो बड़े अच्छे इंसान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On