DGP साहेब ने दी थानेदारों को सख्त हिदायत, स्टेशन डायरी अपडेट नहीं मिला तो कर देंगे सस्पेंड

Please Share On

Desk: सूबे के थानों की बिगड़ी स्थिती सुधारने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने सभी थानेदार को नया निर्देश दिया है. बिहार के DGP ने राज्‍यभर के SHO को हर हाल में स्‍टेशन डायरी मेंटेन करने का निर्देश दिया है.

ऐसा न करने वाले थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा. एसके सिंघल ने बताया कि वह कभी भी और किसी भी वक्‍त थानों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में अगर थाने की स्टेशन डायरी अपडेट नहीं होगा तो थानेदार निलंबित कर दिए जाएंगे.



बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बिहार भर के थानेदारों को इस बात की सख्त हिदायत दी है कि वे थाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखें. DGP बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ राज्य के किसी भी थाने में किसी भी वक्त औचक निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं. इसी कड़ी में डीजीपी ने राजधानी पटना के गांधी मैदान और ट्रैफिक थाना का शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीजेपी ने गांधी मैदान थाने की स्टेशन डायरी को जब अपडेट नहीं देखा तब सख्‍त नाराजगी जताई. उन्होंने थानेदार से इसका स्पष्टीकरण पूछा और जब थानेदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तब उन्‍हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबित थानेदार का नाम पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत वत्स है.

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On