बैंक वाले बाबू ने कर दी भयानक गलती, लेकिन सजा मिल गई इस मामू और भांजे को

Please Share On

Sheikhpura:  बरबीघा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हटिया मोड़ की शाखा की गलती के कारण सोमवार को बेवजह मामा और भांजा को जेल की हवा खानी पड़ गई. दरअसल बैंक द्वारा दो अलग-अलग व्यक्तियों को एक ही खाता नंबर जारी कर दिया गया था.

फिर सोमवार को बरबीघा प्रखंड के सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह को अवैध निकासी के शक में ब्रांच मैनेजर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके भांजे सौरभ कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लेकिन थाने में लाकर जब पूछताछ किया गया तो मामला जानकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए.



दरअसल बैंक द्वारा बरबीघा के रामपुर सिंडाय के गांव निवासी राजेंद्र सिंह और सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह को एक ही खाता नंबर जारी कर दिया गया था. सुभानपुर गांव के राजेंद्र सिंह पिछले 6 बार में ₹120000 का निकासी करने बैंक पहुंच कर लिया. लेकिन उनके खाते से पैसा ना निकल करके रामपुर सिंडाय निवासी राजेंद्र सिंह के खाते से पैसे की निकासी हो गई. उसके बाद सोमवार को पीड़ित मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. इसी बीच सुभानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह फिर से सोमवार को पैसा निकासी करने के लिए जब बैंक पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

हालांकि बाद में दोनों एक ही नाम वाले व्यक्ति आपस में मिल गए और अवैध रूप से निकाले गए पैसे को असली मालिक के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को थाने से कागजी कार्रवाई करने के बाद वापस घर दे दिया गया. वही बैंक मैनेजर की इस गलती के लिए पुलिस द्वारा उसे कड़ी फटकार भी लगाई गई है. भविष्य में ऐसी गलती होने पर बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Please Share On