Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में सोमवार से पेंशन धारियों का विशेष शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण करने का काम शुरू हो गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पेंशन का लाभ लेने वाले लाभुकों को जीवन प्रमाणीकरण करवाना आवश्यक है.
इसके लिए बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायतों में 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. जो लोग जीवन प्रमाणीकरण करवाने का कार्य नहीं करेंगे उनका पेंशन मिलना बंद हो सकता है.
पेंशन धारियों को जीवन प्रमाणीकरण कराए बगैर पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाए किया जाएगा. पूर्व में प्रखंड कार्यालय में ही जीवन प्रमान करण का कार्य किया गया था. लेकिन छूटे हुए तथा लाचार पेंशन धारियों के लिए यह विशेष शिविर सभी पंचायतों में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस शिविर के उपरांत भी अगर कोई पेंशन धारी इस से चूक जाते हैं. तब भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसी वजह से अगर पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक के माध्यम से नहीं होता है तो वैसे लोगों का प्रमाणीकरण भौतिक रूप से भी किया जाएगा. उन्होंने प्रखंड भर के सभी पेंशन धारियों से जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आग्रह किया है. ताकि निर्बाध तरीके से उनके खाते में पेंशन की राशि जाति रहे.