Sheikhpura: इन दिनों सायबर अपराधी तरह तरह के फंडे अपनाकर लोगों को लूट रहे है. जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने ऐसे ही एक बड़े मामले का खुलासा किया है जिसमें सायबर अपराधी खूबसूरत लड़की की फेक आईडी बनाकर पहले लोगों को रिझाते थे फिर झांसा देकर कंपनी और कॉलेज के नाम पर पैसे की उगाही करते थे.
पुलिस ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड के पैन गांव के रास्ते से पुलिस जा रही थी तभी वहां से कुछ लोग पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसने सात लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने जो खुलासा किया उसके बाद पुलिस बिल्कुल सन्न रह गई.
दरअसल इस पूरे रैकेट में गिरफ्तार शख्स दीपक, टुनटुन, रविरंजन, पुरूषोतम, सतेंद्र, उदय और पीयूष के पास से 2 लाख से ज्यादा कैश, 16 मोबाइल, 2 बाइक, पासबुक, आधार कार्ड इत्यादि चीज बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान ही पता चला कि ये लोग गांव के ही सीधे साधे लोगों को बहला फुसला उनका खाता खुलवाते थे और उसे 5 लाख में किसी और को बेच देते थे.