Sheikhpura: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग के जरिए मंगलवार को बरबीघा होते हुए गुजरा. इस दौरान करीब चार घंटे तक मुख्यमंत्री के काफिले को सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचाने के लिए श्रीबाबू चौक पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी.
जिले की डीएम इनायत खान, एसपी कार्तिकेय शर्मा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल अधिकारी निशांत राज, डीएसपी कल्याण आनंद सहित स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व्यवस्था को लेकर काफी सजग दिखे. करीब शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री का काफिला जब श्री बाबू चौक पर पहुंचा तो स्थानीय लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री बाबू चौक पर स्थापित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वे नालंदा जिला के सरमेरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा से होते हुए जा रहे थे. हालांकि समय का अभाव होने के कारण मीडिया कर्मियों से भी मुखातिब नहीं हो पाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी को भी मिलने के लिए नहीं दिया गया. हालांकि इस बात को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में थोड़ी बहुत नाराजगी भी देखने को मिली.