Sheikhpura: जिले के फुटपाथी दुकानारों की कर माफी के लिए बीजेपी नेता वरूण सिंह ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान वरूण सिंह ने पत्र देकर जल्द से जल्द फुटपाथी दुकानदारों के दुख को दूर करने की अपील की.
आपको बता दें कि पटना जाकर वरूण सिंह ने फुटपाथी दुकानदारों की समस्या से डिप्टी सीएम को अवगत कराया. पत्र के जरिए वरूण सिंह ने लिखा कि शेखपुरा जिले के दोनों नगर परिषद बरबीघा और शेखपुरा में दोनों जगह नगर परिषद के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों से ठीकेदारी लिया जाता है.
जबकि 2004 में एनडीए की सरकार जब बनी थी तो सीएम नीतीश ने फुटपाथियों से कर नहीं लेने की घोषणा की गई थी. सीएम नीतीश की घोषणा के बाद साल 2004 से 2008 तक कर नहीं लिया गया. हालांकि साल 2009 से फिर से फुटपाथियों से कर लिया जा रहा है. वहीं बिहारशरीफ,जमुई, नवादा सहित कई जगहों पर फुटपाथियों से कर नहीं लिया जाता है.