उत्पाद विभाग ने रेलवे स्टेशन के पास की अल्कोहल जांच, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जांच

Please Share On

Sheikhpura:  उत्पाद विभाग के द्वारा शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा राहगीरों का अल्कोहल का जांच किया गया. ताकि शराब पीकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा सके.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि बीती संध्या शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दो दर्जन से ज्यादा लोगों का जांच किया गया. जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि आगे यह कार्रवाई शेखपुरा के विभिन्न चौक चौराहों के अलावे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर की जाएगी ताकि शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.



उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी के भी शरीर मैं अल्कोहल नहीं पाई गई.  आने वाले दिनों में इसे व्यापक करते हुए शेखपुरा से बाहर निकलने वाले मुख्य रास्तों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले जगह पर भी किया जाएगा.  इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अगर शराब के नशे में पकड़े गए तो उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा.

Please Share On