Desk: बिहार में आज एमएलसी के नतीजे आ गए हैं. बिहार में 24 एमएलसी सीटों के चुनाव परिणाम में जातीय समीकरण की बात करें तो इस भूमिहार जाति का जलवा देखने को मिला है. वहीं राजपूत उम्मीदवारों ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की है जबकि यादव और वैश्य जाति को अच्छी सफलता मिली है.
गुरुवार को आए चुनाव परिणाम में 24 सीटों में 25 फीसदी सीटों पर भूमिहार यानी 6 सीट जीतने में सफल रहे तो इसी तरह राजपूत उम्मीदवारों ने भी 6 सीटों पर जीत हासिल की है. इस प्रकार 24 में से 12 यानी आधे सीटों पर इन्हीं दो जातियों के उम्मीदवार सफल रहे.
आपको बता दें कि इस बार तेजस्वी यादव ने भूमिहार कार्ड खेला था और उन्हें सफलता भी मिली इसके बाद भूमिहार नेता आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा धन्यवाद तेजस्वी जी.! आपने हमारे समाज को सम्मान दिया है, अब हमारा भी फर्ज बनता है की हम आपको सम्मान दें। आपने दोस्ती का हांथ बढ़ाया है तो हमारा भी फर्ज बनता है की आपका हांथ पकड़ आपको बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएं। आपको हम भगवान परशुराम जी की जयंती पर बतौर अतिथि आमंत्रित करते हैं। बाभन जी के चूड़ा यादव जी के दही, दोनों भाई मिलब तब होई बिहार सही।