*रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल ने निकाला जुलूस.. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा हुई शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शहर में राम नवमी के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा शनिवार को भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे शहर भर का भ्रमण किया.नगर क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला से यह जुलूस निकाला गया.जुलूस निकालने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरबीघा पुलिस के साथ-

साथ बीएमपी के महिला बटालियन को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. महादेव गंज से जुलूस निकल कर सामाचक, झंडा चौक,पुरानी शहर, महुआतल, बुल्लाचक, मिशन चौक श्री बाबू चौक थाना चौक होते हुए वापस महादेवगंज में आकर समाप्त हुआ. करीब 4 घंटे से अधिक चले इस जुलूस में पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार शामिल हुए. इस मौके पर समाजसेवी कुणाल किशोर बजरंग दल के विशाल कुमार, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद , टीम तोगड़िया के जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य, शेखपुरा नालंदा नवादा विभाग मंत्री विशाल सिन्हा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.जुलूस में राम लक्ष्मण और सीता के भेष में छोटे-छोटे बच्चों को भी सजाया गया था.इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है.सब के आराध्य भगवान श्री राम आज सबके दिलों में बसते हैं.सनातन धर्म भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान सदियों से रही है. मुझे खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज पूरा देश राममय हो चुका है.



Please Share On