देसी शराब को लेकर बरबीघा पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में रविवार को देसी शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई.

इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. देसी शराब के साथ साथ शराब बनाने का उपकरण को भी जब्त किया गया है. उपकरण में तीन गैस सिलेंडर, तसला और गैस चूल्हा शामिल है. मौके से पुलिस ने सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया. छापेमारी के दौरान दो पुरुष और एक महिला कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.



मामले को लेकर सूरज चौधरी, शिबू चौधरी और सुशीला देवी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज चौधरी और शिबू चौधरी के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मामले शराब को लेकर दर्ज है. सूरज चौधरी के ऊपर छापेमारी के दौरान महिला कारोबारी सुशीला देवी को भगाने में सहयोग करने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है.

गौरतलब हो कि नारायणपुर मोहल्ला में लगातार देसी शराब पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तब भी वहां देसी शराब के कारोबार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.

Please Share On